भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साधना सिद्धि है प्रेम की / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:36, 5 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साधना सिद्धि है, प्रेम की;
सिद्धि है प्रेम की साधना!

चाँद बन तुम चढ़े आसमाँ पर,
आज देखो कि तुम हो कहाँ पर!
क्षुब्ध हैं पग तुम्हारे लहर पर;
शान्‍त है सिन्‍धु-आराधना!

मुँह खुला, हो गए फूल कुंकुम!
क्यों रखो याद अब शूल को तुम?
गंध ही जब स्वयं कह रही है
व्यर्थ है बाँधना; बाँध ना!

दीप के नेह में जो पगे तुम,
लौ बने और जग में जगे तुम,
क्या हुआ, जो तले ही अँधेरा?
तुम बनो साधना, साध ना!