भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वह अँधेरी रात / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:53, 6 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आली! वह अँधेरी रात!
कामना-सी तारिकाएँ
भग्न किस उर की कथाएँ
मौन इंगित से बताना
चाहतीं क्या बात?
याद-से कुछ मेह छाए,
दाग-सा दिल में छिपाए,
पूछता किसका पता, यह
बावला-सा वात?
मुग्ध सुख की कल्पना से,
स्वप्न से, छाए कुहासे;
किस निठुर का नाम रटते
तोड़ते दम, पात?