भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम चाहोगी गान / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:03, 7 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रणय के तुम चाहोगी गान! !

दो दिन का यह खेल-घरौंदा, तुमको प्यारा लगता;
आँखमिचौनी का यह कौतुक जग से न्यारा लगता;
फूल-फूल पर रीझा भौंरा तुमको ललचाता है;
और, तितलियों का मोहक सुख मन को उकसाता है
अमराई की इस रस-ऋतु में, तुम चाहोगी तान!

पर कैसे तुमको बतलाऊँ, मैं अपनी लाचारी?
रस का लोभी होकर भी मैं बन न सका व्यापारी;
ललचाई आँखों में मैंने पाकर मधुर इशारे
अब तक जितने दाँव लगाए, एक-एक कर हारे;
और आज, अब तुम आई हो, लिये मधुर मुस्कान!