भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाता टूट गया जग से जब / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:05, 7 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
नाता टूट गया जग से जब, नाता टूट गया
तुम्हारा नाता टूट गया!
बोलो तो, हे नभ की रानी!
क्या, सचमुच, वह थी नादानी?
नयनों में मेरा सैलानी मन जो छूट गया!
नीरधि में डुबकियाँ लगाकर
मैंने मोती रखे चुराकर;
पर किसका वह ध्यान? कि आकर सब कुछ लूट गया!
चाँद, जिसे लहरों ने घेरा,
आज स्वयं बन गया अँधेरा;
एक-एक कर सपना मेरा फूला, फूट गया!