भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुरभित स्पंदन / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:03, 8 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

38
पात थे झरे
उड़े सब पखेरू
एक ही टिका
न छाया की थी चिंता
न था कोई भी फिक्र।
39
लूट लिये थे
सब भौतिक साधन
एक था हीरा
पास में वही बचा
अनुराग से रचा।
40
खोकर पाया
जीवन में जो मैंने
है प्रेमधन
मेरी आद्या है वह
उर का है संगीत
41
जंजाल कटा
छलती गई माया
कुछ न पाया
सूनी थी जब राहें
तब तुमने बाँधा ।
42
छोड़ न जाना
यह जीवन- वन
बहुत क्रूर
तुम बहुत दूर
पर मन में रमे।
43
बन्धन मुक्त
बस एक ही डोर
प्रेम का छोर
वही सिरा पकड़
मन पथिक चला।
44
अपर्णा तुम
एक भरोसा मेरा
साँस -साँस में
तेरा ही है बसेरा
तेरे नैनों का उजेरा।
45
पवन लाए
तेरा ही तो सन्देश
तेरी खुशबू
मन- प्राण -सिंचित
करे है अभिषिक्त
46
पूर्व जन्म का
कौन था शुभकर्म
छू लिया मर्म
सुरभित स्पंदन
उर भी कुसुमित।
-0-