भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक अकेला दीपक मेरा / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:16, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक अकेला दीपक मेरा सौ-सौ दाहों जलता है।

आँखों में हिमहास उगाए,
मन में जलती प्यास जुगाए,
तारों-सा मेरा दीपक भी सौ-सौ चाहों से बलता है!

सावन-धार, शरद्‍-उजियारी,
हरसिंगार या हिम की क्यारी
मेरे मन का मोम पिघलकर सौ-सौ साँचों में ढलता है!

जीवन के सपने उधियाते
राखों पर लौ धरने आते,
बुझता-सा विश्‍वास सुलगकर ठंडी साँसों को छलता है!