भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज तुम्हारी स्नेहल सुध भर / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:16, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज तुम्हारी स्नेहल सुध भर मैं भी दीपक बाल रहा हूँ!

जग ने जो दी है अँधियारी,
कैसे हो जाए उजियारी!
छाती में छवि की बाती धर नेह-नयन भर ढाल रहा हूँ!

मैं जो अपने से ऊबा हूँ,
घबराकर तुममें डूबा हूँ;
मत पूछो, इस अपनेपन से मैं कितना बेहाल रहा हूँ!

सोने की यह रेख दिये की
जाहिर मेरी देख, हिये की,
फिर भी, जग क्या जान सकेगा, मैं दिल में क्या पाल रहा हूँ!