Last modified on 10 नवम्बर 2020, at 18:16

मैं हूँ बीच भँवर में / रामगोपाल 'रुद्र'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:16, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं हूँ बीच भँवर में, कोई तट पर जोह रहा है!

कैसे ऐसे प्रीति निबाहूँ,
कहूँ कहाँ, कैसे हूँ, क्या हूँ!
छूटे हुए तीर को मुझसे कितना छोह रहा है!

भरा हुआ ही डूब रहा हूँ,
पर अभाव से ऊब रहा हूँ,
तट का मोह छूट कर भी इस घट को मोह रहा है!

लहरो! तुम्हीं उसे समझाओ,
तट पर लिखकर भेद बताओ,
यह सागर-अवरोह वही, जो गिरि-आरोह रहा है!