भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गगन चढ़े ये क्या फिर आए? / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:16, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गगन चढ़े ये क्या फिर आए?

मोर, नाच मत फूला-फूला!
चातक-सा क्या तू भी भूला?
ये तो मधु के गंधविकल स्वर,
बौरों पर जो थे बौराए!

परिचित प्रिय के वेश नहीं ये,
प्रियतम के सन्‍देश नहीं ये;
दृग-छल को ही सजल बनाकर
मरु-मृग ने हैं प्राण जुड़ाए!

मावसपीड़ित सिन्‍धु-चकोरे
पावस-पट में आग बटोरे
हार पिरोते हूक रहे हैं,
प्रिय के पथ पर नयन बिछाए!