भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब तक मेरी तुम्हें ज़रूरत / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:29, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब तक मेरी तुम्हें ज़रूरत होगी
तब तक मैं ही तुम हो जाऊँगा!

गुल खिलनेवाले मौसम में तुम आए थे,
मन की मधुर व्यथा बन काँटों में छाए थे;
पिऊँ-पिऊँ जब तक मैं सौरभ की प्याली से,
तुम्हीं तोड़ भी गए, जिसे तुम भर लाए थे!
अब, जब तक फिर जाम भरोगे, तब तक
मैं ही मंदिर कुसुम हो जाऊँगा!

इसी कुंज में भरम रहा हूँ मैं भरमाया,
जबसे उढ़ा-उतार गए तुम दृग की माया!
टूटे स्वर टूटे काँटों में अँटक रहे हैं
पता तुम्हें ही नहीं, यहाँ किसने क्या गाया!
पता लगाने जब तक तुम आओगे,
तब तक मैं ही गुम हो जाऊँगा!