भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर पागलपन घेर रहा है / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:01, 11 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
फिर पागलपन घेर रहा है!
मेरे मन को जैसे कोई अपनेपन में फेर रहा है!
लगता है ऐसा अपने में,
जाग रहा हूँ मैं सपने में;
लेकर मेरा नाम न जाने कौन, कहाँ से टेर रहा है?
जड़ता के ऐसे निर्जन में,
शिल्पी कोई मेरे मन में
धड़कन की छेनी से अपने मन का रूप उकेर रहा है!
कुछ न हुआ तो पुलिन पटाए,
बादल ने बनफूल उगाए,
आज इन्हें भी मौसम का मन कैसे-कसे हेर रहा है!