भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं तुमको संदेश सुनाऊँ / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:03, 11 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं तुमको सन्‍देश सुनाऊँ दुनिया का सन्‍देश
कहूँ किस दुनिया का सन्‍देश?

मेरी दुनिया फूलोंवाली, तारों की बारात की;
फूल, कृपण काँटों की निधियाँ; तारे मणियाँ रात की;
फूलों से है प्यार तुम्हें, मुझको काँटों से प्यार है;
फूलों के दिन चार, मगर काँटों की रात हज़ार है;
काँटे पाकर ही निखरा है फूलों का यह वेश!
यही इस दुनिया का सन्‍देश!

तारे हैं कलियों के बूटे, रजनी के परिधान के;
मेरी आँखों से देखो तो जलते फूल मसान के!
नज़र तुम्हारी अम्बर पर है, दीवाली की हार पर;
मेरा ध्यान अमावस पर है, दीवाली की हार पर;
क्या होते ये फूल न होती रात अगर तमकेश?
कहूँ किस दुनिया का सन्‍देश?