भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे लिए कष्ट न करो / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:43, 13 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरे लिए कष्ट न करो उतरने का, प्रभो!
झाँककर हाँक भर दो कि चला आऊँ मैं;
घेरे जान जाएँ कि पुकारा मुझे किसने है,
सीढ़ियाँ मिलें न मिलें, चोटी चढ़ जाऊँ मैं।
भारवाह हूँ मैं, इसकी न परवाह मुझे,
सर्वदा तुम्हारे द्वार भार ही उठाऊँ मैं;
मंद हूँ, इसी से पद-सेवा ही पसंद मुझे;
यहीं रहूँ और यही चाकरी बजाऊँ मैं॥
तुमसे तुम्हारे ही लिए मैं तुम्हें माँगता हूँ,
पार लगूँ, इसी में तुम्हारा भी उबार है;
वैभव तुम्हारा नहीं, सिर्फ़ तुम्हें माँगता हूँ,
क्योंकि और जो कुछ है, गर्द है, गुबार है।
आधी दौड़ पूरी हुई, आधी अब और बची!
हाँफने लगा हूँ, पहरावा बना भार है!
कौन हूँ, कहाँ हूँ और क्या हूँ, जग जानता है,
आगे जानो तुम कि तुम्हारा क्या विचार है॥