भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं लुटा रहा हूँ दिल अपना / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:48, 13 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं लुटा रहा हूँ दिल अपना, जो दिल चाहे, ले, लूट ले!

आँखों के मेले में भूली आँखों पर आँखें झूल गई;
खेली आँखों के खेलों में भोली आँखें सन भूल गई;
धूली ही धूली थी, फिर भी, उसमें था वह काला जादू
तितलियाँ उतर आईं पाँखों, आँखों में सरसों फूल गईं;
बोला बसन्‍त रसिया जो हो, आवे, रस का यह घूँट ले!

मैंने भी जो चख लिया ज़रा, आँखों के डोरे लाल हुए;
काँटों में खून उतर आया, बुलबुल के गीत निहाल हुए;
पानी में फूट पड़े शोले तो मीनों ने मुझको ताका;
मेरा सुरूर यों चढ़ा कि सब मौसिमी साज बेताल हुए;
दिलदार दर्द ने ललकारा जो सुर में हो, यह छूट ले!