भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुल्लू की राखी / प्रदीप शुक्ल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:38, 15 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= प्रदीप शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{K...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
गुल्लू ने ज़्यादा की चिल्लम-चिल्लाई
दीदी ने थोड़ी सी कर दी पिटाई
सबेरे से गुल्लू पड़े मुँह फुलाए
न राखी बँधाई, न खाई मिठाई
दीदी ने गुल्लू को जब-जब मनाया
गुल्लू ने तब-तब बहुत भाव खाया
दीदी ने फिर खूब रोना मचाया
गुल्लू बेचारा बहुत सकपकाया
दादी ने जल्दी से थाली सजाई
गुल्लू ने झटपट बढ़ाई कलाई।