भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फैलता उजाला हो / प्रदीप शुक्ल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:59, 15 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मन के
अँधियारों में
फैलता उजाला हो
बुरी नज़र वालों का
मुँह फिर से काला हो

तम से
जम कर प्यारे
फिर दो - दो हाथ हों
और इस लड़ाई में
अपने सब साथ हों

ईर्ष्या के कमरे पर
नेह का ताला हो

कार्टून
के बदले
केवल कार्टून हो
सड़कों पर नहीं
केवल रगों में खून हो
 
गर्दन पर चाकू नहीं,
फूलों की माला हो

छिटकी सी
धूप हो,
नीला आकाश हो
सांस में सांस हो,
जीने की आस हो
 
मौला यह सबको दे
लाली हो, लाला हो

खील हो
बताशे हों
लक्ष्मी - गणेश हों
पुरखों की आशीषें
हम पर अशेष हों

डेहरी हो, आँगन हो,
दीया हो, आला हो