भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिस पथ पे मुझे / अशेष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:06, 23 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशेष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जिस पथ पर मुझे तेरा साथ मिले
वो पथ ही मेरी मंज़िल ही तो है...
दुनिया की मुझे दरकार नहीं
जब तू हर दम मेरे साथ जो है...
दिखता तो नहीं पर साथ तू है
तू दिल में बसा धड़कन में तू है...
कुछ ऐसे तू मुझ में रच-बस गया
पता नहीं मैं तू हूँ कि तू मैं है...
खुशी हों या ग़म सब हैं तेरे दिये
तेरी हर देन मुझे दिल से अज़ीज़ है...
तू चाहे भूल जाये कोई परवाह नहीं
मैं तुझे याद रखूँ यही मेरी चाह है...
कोई मुझे समझे कोई ना समझे
कोई परवाह नहीं तुझे सब पता है...