भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अल्फाज़ों के भरोसे ही नहीं / अशेष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:30, 23 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशेष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अल्फाज़ों के भरोसे ही
नहीं रहिये साहब
कभी ज़ुबाँ पर कुछ तो
दिल में कुछ होता है...
आँखें कहाँ हर वक्त
सच ही देखती हैं
कभी जो दिखता है
वैसा नहीं होता है...
कान भी कहाँ सदा
ठीक ही सुनते हैं
कभी जो सुनते हैं
वैसा नहीं होता है...
लोग जो दिखते हैं
बहुत ही करीब
बहुत ज़्यादा ही उनसे
फ़ासला होता है...
किस के दिल में
क्या चलता है
सूरत से हर दम
बयाँ नहीं होता है...
किस को किस वक्त
क्या बुरा लग जाता है
ये हमेशा सब को
पता नहीं होता है...
मरुस्थल में प्यासे को
जो दिखता है पानी
हक़ीकत में वह मृग
मरीचिका होता है...
गैर जो लगते हैं कभी
वही वक़्त पर काम आते हैं
जब अपना कोई साथ
खड़ा नहीं होता है...
तुम्ही को बहुत मैं
याद करता हूँ
जब कोई और सहारा
नहीं होता है...