भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो मुलाक़ात का पल याद आया / साग़र पालमपुरी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 22:48, 5 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= मनोहर 'साग़र' पालमपुरी }} Category:ग़ज़ल <poem> वो मुलाक़...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो मुलाक़ात का पल याद आया
कब का बिछुड़ा हुआ कल याद आया

दिल को डसने लगी जो तन्हाई
दोस्त ! तू पहले-पहल याद आया

नीले आँचल से झलकता मुखड़ा
देख कर कोई कँवल याद आया

आँख से अश्क-ए-नदामत टपका
तो मुझे गंगा का जल याद आया

बर्फ़ ने ढाँप लिया पर्बत को
तो हमें ताजमहल याद आया

देख बचपन को जवानी बनते
कोई पकता हुआ फल याद आया

फ़स्ल-ए-गुल आई तो हमको ‘साग़र’!
तेरा अंदाज़-ए-ग़ज़ल याद आया.