भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सूरज और गुलाबों के बारे में / मालती शर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:10, 2 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मालती शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक दूसरे के शौक़ और मजबूरी के लिए
चौबीस करोड़ ठेकों-फफोलों भरी हथेली पर
एक अवमूल्यित घिसे सिक्के-सा
पड़ा है बाल-वर्ष
नए जनतंत्र की टकसाल में
अपना रूप खोजता
वैसे उन्होंने इस वर्ष वायदा किया है
हर खिलते सूरजमुखी को
एक सूरज देने को
अष्टावक्र टहनियों को
वसंताक्षर बनाने का
दारू भट्टी में सिंकते गुलाबों को
पाटल बनाने का
पर मुझे पता नहीं
कि वे और तुम
किस सूरज किन गुलाबों की बात करते हो?
यहाँ तो
सनातन सूर्योदयी संस्कृति के
मेरे इस देश में
हर दूसरे पल एक सूरज
उगने से पहले ही
किसी नाबदान में डूब जाता है।