भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पोस्टकार्ड- 2 / मिक्लोश रादनोती / विनोद दास

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:06, 2 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मिक्लोश रादनोती |अनुवादक=विनोद द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ मील दूर पर वे जला रहे थे
घास-फूस और घर
दिलकश चरागाह के किनारे पालथी मारकर बैठे
तोपगोलों से डरे किसान अपनी चिलम फूँक रहे थे

अब गड़ेरिये की एक लड़की
ठहरे ताल में उतरकर
चाँदी से चमकते पानी में लहरें पैदा कर रही थी

और पानी पीने के लिए झुकी गझिन बालों वाली भेड़ें
ऐसी लग रही थीं
जैसे छितरे हुए बादल तैर रहे हों

विनोद दास द्वारा अँग्रेज़ी से अनूदित