भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुजरात-1 / नरेश सक्सेना
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:10, 6 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश सक्सेना |संग्रह= }} घर से सारी पत्रिकाएँ और ...)
घर से सारी पत्रिकाएँ और आख़बार हटा दिए
कि कहीं उन पर नज़र न पड़ जाए
रेडियो और टी.वी. के कनेक्शन काट दिए
कि कहीं ख़बरें न आने लगें उसी वक़्त
लेकिन घर में जले हुए गोश्त की बू है
इसका क्या करें
गोश्त ज़रा-सा लग गया रसोई में
और एक मुसलमान दोस्त आने वाले हैं खाने पर