भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविता-9 / शैल कुमारी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:59, 15 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैल कुमारी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बबूल का पेड़
मैंने तो नहीं रोपा था
तुमने भी नहीं रोपा
फिर काँटे कहाँ से उग आए
चीज़ें इस क़दर बिगड़ती रही हैं चारों ओर
कि ग़लती कहाँ पर है
उँगली रखकर बताना
बहुत मुश्किल हो गया है
सड़क धुली हुई है
लगता है रात में बारिश हुई थी
पर मन को धो-पोंछ कर कैसे निखारा जाए
जहाँ अनगिन साए
सब कुछ बदरंग बना जाते हैं
एक छोटी-सी, काग़ज़ की नाव ही सही
बच्चे के लिए बहुत है, यह सोचने को
कि मैं दरिया पार कर लूँगा;
शर्त इतनी ही है
दरिया, दरिया ही रहे
काँटों का बीहड़ जंगल न बन जाए।