भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आपके वास्ते सरकार बहुत अच्छा है / राज़िक़ अंसारी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:50, 20 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem> आपके वा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आपके वास्ते सरकार बहुत अच्छा है
लोग होते नहीं बेदार बहुत अच्छा है

दर्द चहरे से उजागर नहीं होने देता
मेरे अंदर का अदाकार बहुत अच्छा है

बोलना झूट बुरी बात ग़लत बात मगर
उनसे कहना दिले बीमार बहुत अच्छा है

सुबह की चाय में कड़वाहटें भर देता है
आज आया नहीं अख़बार बहुत अच्छा है

दोस्ती के लिए करनी थी किसी को तो पहल
आपने फेंक दी तलवार बहुत अच्छा है

जीतने वालों के मिलते ही नहीं नाम व निशां
इश्क़ में तुम को मिली हार बहुत अच्छा है