भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुनेगा बात अपनी चल कोई तो / राज़िक़ अंसारी
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:57, 20 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem> सुनेगा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सुनेगा अपनी बातें चल कोई तो
मिलेगा दश्त में पागल कोई तो
सड़क पर कर रही है धूप तांडव
बरसना चाहिए बादल कोई तो
मिलेगी हौसलों की दाद हमको
सफ़र नामा पढ़ेगा कल कोई तो
कोई तो हाल पुछेगा हमारा
करेगा ज़ख्म का टोटल कोई तो
सभी के हाथ में कंकर है लेकिन
मचाए झील में हलचल कोई तो
मेरी दीवानगी पर क़ैस बोला
हमारे बाद है पागल कोई तो