भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चतुर सयानों में / सदानंद सुमन

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:34, 9 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सदानंद सुमन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बदहाल चेहरों की
भीड़ ही भीड़ है
बेशुमार अंतहीन

चतुर्दिक पसरा है
भीड़ के शोर का
मर्मांतक कोलाहल

सुनाने को आकुल सभी
सुनने का किसी में
जरा भी नहीं धैर्य

गड्डमड्ड शब्दों का
बन रहा जो कोलॉज
चतुर-सयाने कुछ
लगा रहे अर्थ
अपने-अपने अनुकूल

शोर यह
निरंतर जारी है
चतुर-सयानों में
मारा-मारी है!