Last modified on 11 जनवरी 2021, at 00:21

धूप / अनिता मंडा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:21, 11 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिता मंडा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एन दोपहर के बाद की धूप
बहुत अकेली
अनमनी सी
चलती है अभ्यस्त पाँवों से
धीरे-धीरे

न खिलखिलाते हैं बच्चे
इसका मन बहलाने
न ही उमगे हैं फूल
सारा बगीचा ही सिर झुकाये खड़ा है
धूप रखती है
अपना थका सिर ढलानों पर
कभी रखती है अपने काँधों पर
बादल की शॉल

कभी उदार होती
कभी होती है तेज
अब पल-पल बदल रहा है
धूप का मन

रगों में घुले अवसाद को
बदल रही है आश्वस्ति में
अपनी सींची हुई ऊर्जा से
सुकूँ की ठंडक भी लिए
आ रही है साँझ!