भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चोट / अनिता मंडा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:22, 11 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिता मंडा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दो हथेलियाँ बचाये हुए थीं
एक दीये को
हवा की मनमानी से

दीये ने फिर भी संचित किया था
छाया भर अविश्वास अपने तले
आत्मग्लानि के दाह से सियाह था
बाती का हृदय

कच्ची नींद से जागी आँखें
जोड़ती हैं स्वप्न के तार
हथेलियाँ पोंछती हैं खारापन

ठहरी झील में क़ैद एक सिहरन
उपकार मानती है उस कंकर का
जिसने उसे उसका होना बताया

खारे समुंदर से जन्मा साँवला बादल
हवा की उंगली थामे दौड़ता हुआ
गिर पड़ता है, ठोकर खा कर
कोई-कोई चोट ही होती है
इतने मीठे से भरपूर
जितना कि प्रेम।