भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जापान में पतझर / सुरेश ऋतुपर्ण
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:02, 21 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश ऋतुपर्ण |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
निक्को के पर्वत-शिखरों पर
ठहर गई है अक्तूबर की धूप
घाटी की हरियाली पर
बैठी हैं अनगिनत तितलियाँ
उड़ना भूल !
तैल-रंगों सी छायाएँ उनकी
झील में पड़ी हैं छिटकी
आतुर आकाश ने
लेने को जिन्हें समेट
जल की सतह पर फैलाए हैं
बादलों के काग़ज़ सफेद
और फिर
पेड़ों की छाया में
बिछा दिए हैं सूखने के लिए
निक्को के पतझर ने आज
कराया एक नया अहसास
भूल है समझना
वसंत के पास ही है
रंगों का एकाधिकार
पतझर ने भी पाया है
प्रकृति-माँ से
रंगों का उत्तराधिकार !