भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लिखने वालों को मेरा सलाम / विजेन्द्र अनिल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:28, 21 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजेन्द्र अनिल |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
लिखने वालों को मेरा सलाम
पढ़ने वालों को मेरा सलाम
क्रान्ति की राह में जो मरे
उन शहीदों को मेरा सलाम
आँख में जिनकी चिंगारियाँ
उन जवानों को मेरा सलाम
रात दिन जो जलाते लहू
उन किसानों को मेरा सलाम
मुक्ति का युद्ध जो लड़ रहे
उन मजूरों को मेरा सलाम
आग की पोथियाँ जो पढ़े
उन मकानों को मेरा सलाम
देश ख़ातिर जो बेटा मरे
उनकी माता को मेरा सलाम
आबरू के लिए जो लड़े
उस बहन को मेरा सलाम
झोपड़ी में जो दीपक जले
उसकी बाती को मेरा सलाम
गाँव जिसकी हवा में पला
उसकी माटी को मेरा सलाम