Last modified on 3 फ़रवरी 2021, at 17:09

पीले रंग की बुनाई / उद्‌भ्रान्त

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:09, 3 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उद्‌भ्रान्त |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जाड़े की धूप उमड़ आई

ठिठुर रही
किरणों के पंख खुल गए
मौसम में
मतवाले शंख घुल गए
रजतवर्ण
होंठों से
सूरज ने सोने की बाँसुरी बजाई
जाड़े की धूप उमड़ आई

पसर गई
दूर तलक गुनगुनी हवा
गुनगुनी हवा
कि प्राण की मदिर दवा
चित्रपटी पर नभ की
उभरने लगी पीले रंग की बुनाई
जाड़े की धूप उमड़ आई

कुहरीली
चादर में आग लग गई
पूरब की
परी पलक खोल जग गई
इठलाकर बढ़ी, और
सन्नाटे की उसने तोड़ दी कलाई
जाड़े के धूप उमड़ आई