भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक रूठे हुए दोस्त के लिए / राजेश कमल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:35, 6 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेश कमल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये खुशियों के पल
निठल्ले नहीं हैं
बुहार ले जायेगा
वक़्त इन्हें
और हम देखते रह जायेंगे
हाथ हिलाते रह जायेंगे
यूँ ही
और इन विरल लम्हों में
रूठ जाते हो तुम
जरा जरा सी बात पर

सुनो दोस्त
इत्ती सी बात पर रूठो मत
कि आज के दौर में
मुस्कुराने के सबब
मुश्किल से मिलते हैं