भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुक्कमल / राजेश कमल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:37, 6 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेश कमल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
किस्तों में मिले तुम
थोड़े थोड़े
कभी मुकम्मल नहीं
अभी रौशनी आई चेहरे पर
अभी छांव
अभी सुबह थी
अभी रात
भटकते रहे कभी इधर कभी उधर
बेचैन
कभी पूरी चाय नहीं
हमेशा कट चाय
भूख से कम खाया
प्यास से कम पानी
अँधेरा लम्बा था
उजाले छोटे
पूनम की रात थी
बादलों की अठखेलियाँ होती रही