भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आक्रामक प्रेम / हैरिएट अनेना / श्रीविलास सिंह

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:15, 9 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हैरिएट अनेना |अनुवादक=श्रीविलास...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमने किया प्रेम आक्रामक तरीके से
हम रोये और हमने चुम्बन लिया एक ही समय
जब हमारे सीनों ने भर गयी सांस एक साथ चाहत और संकोच की
हमें हुई अतिरेक की अनुभूति
जाने की स्वर्ग और नर्क में एक ही समय
जब हमारी सुलह में था निराशा और सामूहिकता का रक्त
और हम में थी ऊष्मा
जैसे कोई गाय हो संघर्षरत किसी
कृत्रिम उत्तेजक की खुराक से
फिर हम रुक गए, सांस ली हमने और
विजय पाई अपने भीतर की
इन हिंसक चीजों पर।