भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ंजर को ख़ंजर कहना है / राकेश जोशी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:42, 10 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश जोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ंजर को ख़ंजर कहना है
ऐसा अब अक्सर कहना है

सहमे-सहमे, डरे हुए हो
डर को भी अब डर कहना है

शीशों के इस शहर में आकर
पत्थर को पत्थर कहना है

खेतों में हल लेकर निकलो
बंजर को बंजर कहना है

जंगल में तुम सबको जाकर
बंदर को बंदर कहना है

सर्दी के ही मौसम में तो
बेघर को बेघर कहना है

अजब चलन है नए शहर का
ज़ालिम को भी ‘सर’ कहना है