भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पानी पर धूप की फुहार / श्याम निर्मम
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:43, 25 मार्च 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्याम निर्मम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पानी पर धूप की फुहार इन्द्रधनुष
उभरा-उभरा !
टिमक-टिमक
गुलमोहर झरता,
आँखों में रंगीनी भरता,
अपशकुनों से डरता-डरता
किरणों की
ज्योतित नगरी में रूपकलश
निखरा-निखरा !
ठुमक-ठुमक
प्यास गले उतरी,
मेघों की पालकी में बैठी
इक परी, पर वो भी कितनी
डरी-डरी रूपसी लगी
बैरागिन-सी क्यों सिंगार
बिखरा-बिखरा ?