Last modified on 28 मार्च 2021, at 16:24

नर्मदा के जल बताओ / अमरनाथ श्रीवास्तव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:24, 28 मार्च 2021 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब अकेले तुम चले थे
तब तुम्हारे साथ क्या था
नर्मदा के जल बताओ

था तुम्हारे पास ऐसा क्या
कि अपना घर बसाओ
आदिवासी अमरकण्टक पिता —
क्या देता बताओ
तुम्हें रचने में किसी —
सम्भावना का हाथ क्या था
नर्मदा के जल बताओ

सतपुड़ा के जंगलों का —
सो गया संसार जैसे
देखता आकाश भूखे भील —
का परिवार जैसे
किन्तु ऐसी नीन्द पर
अविरल, अनन्त प्रपात क्या था
नर्मदा के जल बताओ

थकी-हारी देह टूटी
बँध गए तुम फ़ासलों में
एक लम्बी उम्र गुज़री
पत्थरों के काफ़िलों में
आँख भर आई जहाँ
जल का वहाँ अनुपात क्या था
नर्मदा के जल बताओ

इस तरह खुलकर
गले मिलती हुई नदियाँ कहाँ थीं
संगमरमर के कगारों की —
मुखर छवियाँ कहाँ थीं
तब कहाँ तीरथ बने थे
और भेड़ाघाट क्या था
नर्मदा के जल बताओ