Last modified on 4 अप्रैल 2021, at 12:02

दो रोग, दो लोग / ममता व्यास

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:02, 4 अप्रैल 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ममता व्यास |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

"मैं कुछ भी भूल नहीं पाता यार
मुझे याद रखने की बीमारी है"
(वह उदास था)

"मुझे तो कुछ भी याद ही नहीं रहता यार
मुझे भूल जाने का रोग है"
(वो भी उदास हो गयी)

अलग होने के बरसों बाद वो आज भी यह सोचकर खुश था कि
भूलने की बीमारी के चलते वो "सब कुछ" भूल कर फिर से एक बार
उसके पास चली आएगी।

अलग होने के बरसों बाद आज भी वो ये सोचकर खुश थी कि
"सब कुछ" याद रखने के रोग के चलते उसने
आज भी मुझे याद रखा होगा...