भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सत्य ही जब कहानी लगे / जहीर कुरैशी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:48, 20 अप्रैल 2021 का अवतरण
सत्य ही जब कहानी लगे
तब तो गूँगा भी ज्ञानी लगे
आज के लोक—व्यवहार में
कुछ अधिक सावधानी लगे
काले पैसे को दिल खोल कर
देने वाला ही ‘दानी’ लगे
उस जगह नाग भी आएँगे
जिस जगह रातरानी लगे
कुछ तो संयम से उपयोग कर
तन की चादर पुरानी लगे
प्यास बुझती नही ओस से
प्यास को सिर्फ पानी लगे
राजनैतिक हुई इसलिए
व्यर्थ संतों की बानी लगे