Last modified on 3 मई 2021, at 04:10

एक फूल का खिलना / शलभ श्रीराम सिंह

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:10, 3 मई 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शलभ श्रीराम सिंह |संग्रह=उन हाथो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक फूल का खिलना
हज़ार-हज़ार बच्चों के पैदा होने का
संकेत है
एक फूल का टूटना हज़ार-हज़ार बच्चों की मौत का पैग़ाम ।

फूलों को सहेज सकता है जो
सपनों को भी सहेज सकता है वही
फूल और सपने जुड़वाँ भाई हैं ।

रचनाकाल : 1991 विदिशा