भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम-कविता / शलभ श्रीराम सिंह
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:19, 3 मई 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शलभ श्रीराम सिंह |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जिसने दिया
लिया भी उसी ने ।
काहे का दु:ख
अगर ले-ले कोई
अपनी दी हुई चीज़ ।
कहाँ थी उम्र अपनी ?
कहाँ था सुख ?
दु:ख तक अपना कहाँ था भला ?
ज्ञान कहाँ था अपना?
कहाँ था अज्ञान ?
कहाँ थी हँसी ?
रुदन कहाँ था अपना ?
जिसका था ले गया वही ।