भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आँत करे उत्पात / अनामिका सिंह 'अना'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:28, 21 मई 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनामिका सिंह 'अना' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रिक्त उदर में जले अँगीठी,
आँत करे उत्पात ।
हर कातर स्वर करे अनसुना
विकट पूस की रात

कौन्तेय को लघुतर करने
खींचें खड़ी लकीर ।
दानवीर कम्बल वितरित कर,
खिंचवाएँ तस्वीर ।

आँगन में है कुहरा, घर में
औंधी पड़ी परात ।

प्यास न अधरों की बुझ पाई,
भरा नयन में नीर ।
खरपतवार उगे हैं जब भी,
रोपी आस उशीर ।

नीति पिण्ड भी नित नव रह-रह,
करते उल्कापात ।

आश्वासन ही आश्वासन पर,
देख रहा गणतंत्र ।
हाकिम फूँकें लालकिले से,
विफल हुए वे मंत्र ।
 
वादों की नंगी तकली पर,
सूत रहे हैं कात ।