भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे पापा / संजीव 'शशि'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:28, 7 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजीव 'शशि' |अनुवादक= |संग्रह=राज द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पूरी दुनिया से हैं न्यारे।
मेरे पापा सबसे प्यारे।।
मैं हूँ उनकी गुड़िया रानी,
मैं उनकी मुस्कान।
मुझे सोचते साँझ सकारे,
मैं उनकी पहचान।
घर आते ही मुझे पुकारें।
बिटिया रानी आरे-आरे।।
कभी रूठ जाऊँ तो पापा,
गा कर मुझे मनाएँ।
जब-जब नींद नहीं आये तो,
लोरी मुझे सुनाएँ।
मुझको पापा से सुख सारे।
नहीं चाहिए चंदा-तारे।।
कोई मुझको कहे परायी,
तो गुमसुम हो जाते।
मैं भी सोचूँ दुनिया वाले,
क्यों ये रीत बनाते।
अपलक मेरी ओर निहारें।
बह निकलें असुअन के धारे।।