भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जी भर कर जी लेने दो / सुदर्शन रत्नाकर

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:08, 16 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन रत्नाकर |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टुकडे-टुकडे हो कर
बँट-बँट कर बहुत जी ली मैं
अब मुझको पूरा जी लेने दो
जीभर कर जी लेने दो।

नहीं जीना मुझे शिलाएँ बन कर
नहीं जीना अग्नि परीक्षाएँ देकर
अब सागर मुझको लाँघना है
आसमान भी छूना है

घुट घुट कर बहुत जी ली मैं
अब खुली हवा में जीने दो
जीभर कर जी लेने दो।
मैंने सातों वचन निभाये अपने

फिर भी क्यों रही अधूरी
जो चाहा, वो पाया तुमने
अब मुझको भी पहचान बनाने दो
छुप छुप कर बहुत जी ली मैं

अब खुल कर जी लेने दो मुझको
जीभर कर जी लेने दो मुझको।
कितनी सदियाँ बीत गईं,
गहरी काली रातों की

अब नया सवेरा आने दो
इक इतिहास नया रचाने दो,
डर कर बहुत जी ली मैं
अब मेरे मन से जी लेने दो
जीभर कर जी लेने दो।