भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आम औरत / सुदर्शन रत्नाकर

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:15, 16 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन रत्नाकर |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आम औरत
भोर से साँझ तक
साँझ से देर रात तक
खटती रहती है वह

घर बाहर दो-दो जीवन जीती है वह
बचपन की यादें, रिश्तों का अपनापन
छोड़ कर आती है वह।

नए रिश्तों को अपनाने में
अकेली जूझती है वह
ममत्व लुटाती, घर सँवारती
अपने को भुला देती है वह
मिट जाती है

मिटा देती है अपनी आकांक्षाओं को
जीती है यह औरत केवल अपनों के लिए
जिसके समर्पण का कोई मोल नहीं
बदले में क्या चाहती है वह
बस अपनी पहचान, प्यार और

थोड़ा-सा सम्मान
इस औरत को पति का प्यार मिल जाए तो
यह समर्पित पत्नी है

ससुराल में अपनापन मिल जाए तो आदर्श बहू है
संतान का सुख और सम्मान मिले तो

ममतामयी माँ है
नहीं तो यह आम औरत
एक बँधवा मज़दूर है
जिसकी कोई रिहाई भी नहीं।