भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम और मैं / सुदर्शन रत्नाकर

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:47, 16 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन रत्नाकर |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने तुम्हें चाहा था
पागलपन की एक हद तक
तुमने भी मुझे चाहा था
एक हद तक।
चाहा तो था
फिर क्या हुआ जो
खिंच गईं दीवारें
तुम्हारे और मेरे बीच।
प्यार किया था
वायदे किए थे
वायदे निभाए भी थे
एक जैसे सपने सजाये थे
फिर क्या हुआ जो हम बँट गए
यह मेरा है
वह तुम्हारा है
और एक दूसरे की पीठ पीछे
छुरा भी घोंपने लगे
जाने ऐसा क्यों हुआ
हमारे सपने टूट गए
एक जैसे महसूसे एहसास भी
ख़त्म हो गए और
तुम और मैं
दिशाओं में चलते रहे।