भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक कविता में प्रेम / विमलेश शर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:07, 17 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमलेश शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ऋण...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने पूछा
योंही रहोगे ना सदा!
और तुमने सौगात में दिए थे
कुछ शब्द
ऋतुओं के ब्याज से कि
मैं
ना शिशिर हूँ
ना हेमन्त
वसन्त, ग्रीष्म
ना ही वर्षा और शरद!
मैं ऋतु नहीं हूँ
पर उसका उल्लास सहेज
सदा खिलता रहूँगा तुम्हारे लिए
मैं ऋतव्य* मधु नहीं हूँ
जो झरता है
कुछ विशेष दिनों की पोटली से
मैं तुम्हारा ह्रदय हूँ
जीवन हूँ
जो धड़कता है सांसों की ताल पर
कल-कल
बेकल!
मैं वह आकाश हूँ
जो थामे रखता है
धरा को
तमाम मौसमों में

सुनो!
देखो यहाँ!
मैं तुम हूँ!
तुम से हूँ
और बना रहूँगा सदा
तुम्हीं में
तुम-सा होकर!