भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लग लिये होते जो गले / प्रतिभा किरण
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:49, 20 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा किरण |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
गले लगते भी तो कैसे
लगने के लिए
मानक दूरियों के खानों का
बीसवाँ हिस्सा भर गया एक बच्चा
तुम्हारे-मेरे संयुक्त स्पर्श काल का
निर्णायक
निर्णय टालते भी तो कैसे
धरा से दूर अम्बर नहीं जितने
दूर हमारे हृदय थे
अदृश्य दो हाथों और
अनुपस्थित कन्धों के बाबत
हम मानवजातियों में सूकाय निकले
निकले भी तो कैसे
साबुत खोखले
कहीं लग गये होते गले तो
टकराकर बज ही जाते
और एक-दूसरे में झाँककर
लौटते बीहड़ों में वापस
वापस आकर निहारते भी न कैसे
टकराया, चोट खाया हिस्सा
और वहीं धँसाते उँगलियाँ बार बार
क्षमा करते, न सीझ पाते
अधपके कच्चों से फूटते
लग लिये होते जो गले