भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

याद आते हैं / सुदर्शन रत्नाकर

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:12, 22 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन रत्नाकर |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत याद आते हैं पिता
जिन्होंने ऊँगली पकड़ कर
मुझे चलना सिखाया
हमेशा गिरने से बचाया
उनके प्यार की छाया में
पनपती रही मैं।
मेरे लिेए ख्वाहिशों के पिटारा थे पिता
अभावों में जीते रहे
पर मेरा आँचल भरते रहे।
वटवृक्ष की तरह स्वयं तपते रहे
पर मुझे छाया देते रहे
पीड़ा सह कर भी, मेरे जीवन में
सदा मुस्काने बिखेरते रहे।
कठोर दिखने वाले पिता
मेरी विदाई पर बहुत रोए थे।
वो मेरे हीरो थे और मैं
उनकी नन्ही गुड़िया
पर आज उनकी अंगुलि
मेरी हथेली से छूट गई है
और मैं बेसहारा हो गई हूँ।
कैसे बताऊँ पिता का जाना कितना
दुखदायी होता है।
वो जादू का पिटारा टूट गया है
जो मेरे लिए खुशियों से
भरा रहता था, वो
जादूगर चला गया
और मेरा जीवन-मंच रिक्त हो गया।