भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

डोरबेल / पंछी जालौनवी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:26, 24 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंछी जालौनवी |अनुवादक= |संग्रह=दो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई तमन्ना
ना किसी
आरज़ू की
आमद है
ना बहुत क़रीबी
हसरतें
ना दूर तक
कोई ज़रुरत है
ना भूली भटकी
मुंह उठाकर जो
चली आती थीं
ऐसी किसी
ख़्वाहिश की
आहट है
फिर ये
डोरबेल सा
क्या बज रहा था
अभी कानों में
फिर ये
किसकी दस्तक पे
खोला है दरवाज़ा मैंने
कहीं वो ख़्वाब
जो कल
मैं उसकी आँखों में
भूल आया था
मुझे वो
लौटाने तो नहीं
आया था
अभी तो
वक़्ती ही सही
बंद पड़े हैं
दिलके दरवाज़े
कहीं वही शख्स
डोरबेल
बजाने तो नहीं आया था॥